कालाधन (व्यंग)
आज कई दिनों से कलुआ परेशान है, सभी कह रहे हैं जिन जिनके पास भी काला धन है उन्हें मोदी जी छोड़ेंगे नहीं।मैंने आज नहीं रहा गया पूछ ही लिया क्या बात है कल्लु क्यों परेशान है?
बोला क्या बतावे भईया, लोग कह रहे है मोदी मुझे छोड़ेंगे नही, जेल भेज देंगे।
मैने कहा तुम्हें क्यों भेजेंगे, तुम्हारे पास कौनसा काला धन हैवो तो काले धन वालों के पीछे पड़े है।
कलुआ धीरे से मेरे कान में बोला।
भईया मेरे पास भी एक ही काला धन है
वो भी बड़े हीं तपस्या के बाद मिली है ” हमरी मेहरीया ” ससुरी गजब की करीया है।
…पं.संजीव शुक्ल “सचिन”