कामधेनु
माँ काम धेनु गाय
पौराणिक गंथो
का है हिस्सा,
स्वर्ग लोक में
है उसका निवास ।
कामधेनु गाय
देवताओ और
असुरो के बीच,
झीर सागर में
उतपन्न हुई।
देवताओ ने किया
सप्तरिषियों को भेट,
समानांतर में आई
ऋषी वशिष्ठ के
अधिकार में आयी।
काम धेनु का हर हिस्सा
है धार्मिक महत्व का,
कामधेनु को 5 नामो
से है जाना जाता।
नन्दा,सुनंदा,सुरभि
सुशीला और सुमना
###########