काफिला सजा है
काफिला सजा है शायरानो का
मेरा जख्मी यार पता पूछता है मयखानो का
डूबती मोहब्बत से सिखा है तेरना मदिरानो का
जाम झलक रहा हे हाथो से,आँखो से वो गम अरमानो का
ये रिश्ता हे मोह-माया और इंसानो का
अंतर है दो जहानो का,मयखानो का और जमानो का
मय मे मदहोश हे यार-यारानो का
खबर नही दुनिया की न होश है ठिकानो का
रुह को जब ठिकाना न मिला घरानो का
तो खुला दरवाजा मयखानो का
अलग क्या हुये साथ मिला शायरानो का
कमबख्त मदहोश बैठा रहा तेरे इंतजार मे
तेरी गली से निकला एक झूंड तेरे दिवानो का
है ये जख्मी यार-यारानो का
जो पता पूछ बैठे मयखानो का
आ बैठ देख काफिला सजा हे शायरानो का
शक्ति……….