कागज बचाओ पेड़ बचाओ
कागज का उचित प्रयोग करो
दुरूपयोग न इसका आज करो
कल को तुम्हें संवारना है
पर्यावरण को भी संभालना है
कागज को अगर बचाओगे
पेड़ोंकी जान बचाओगे
पेड़ों से ही कागज मिलता है
पेड़ों से ही वातावरण सजता है
कागज हो बनाने हेतु
जंगल को उजाड़ा जाता है
पर्यावरण का सौदा करके
पेड़ों को काटा जाता है
कागज का बच्चों न्यून उपयोग
वृक्षों की जान बचाता है
कागज का नुकसान हमें
पेड़ों से दूर कराता है
बच्चों, बड़े जागरुक हो जाओ
कागज के दुरुपयोग को बचाओ
पेपर वर्क को करो अब कम
मिलकर करो अब डिजिटल वर्क