कहते हैं वो समां लौट आयेगा,
कहते हैं वो समां लौट आयेगा,
अमावस में चांद कैसे आयेगा।
मैं तो मजबूर हो गया हूं,
सांवरे से मिलने को।
चाहकर भी सांवरे को मैं,
धरा पर मैं ला नहीं सकता।
बस यही पूछता हूँ,
मुझको मिलने कब बुलाएगा।
श्याम सांवरा…
कहते हैं वो समां लौट आयेगा,
अमावस में चांद कैसे आयेगा।
मैं तो मजबूर हो गया हूं,
सांवरे से मिलने को।
चाहकर भी सांवरे को मैं,
धरा पर मैं ला नहीं सकता।
बस यही पूछता हूँ,
मुझको मिलने कब बुलाएगा।
श्याम सांवरा…