कष्ट क्या है ?
कष्ट क्या है ??सर पर छत ना होना,
या सर पर छत होकर भी दुखड़ा रोना। ।
कष्ट क्या है??दो वक्त की रोटी ना मिलना,
या स्वादानुसार पकवान ना मिल पाना ।।
कष्ट क्या है ??फटे कपड़े पहनना ,
या त्योहारों में दूसरे से कम कपड़े खरीदना ।।
रोटी कपड़ा और मकान यह तीनों है जरूरी ,
मनुष्यों के जीवन को करती है पूरी। ।
किसी के पास ये तीनों होते हुए भी ,
और अधिक पाने की लालसा जगती ।।
संतुष्ट नहीं होते हैं इंसान,
अपने कष्टों को बतलाते महान। ।
—–उत्तीर्णा धर