कवि की कविता
कवि की भावनाएं।।
1-जज्वात व्यक्त करने का आधार कविता,
शब्दों को पिरोकर बनती हार कविता,
रातों की नींद उड़ाकर शब्दों को चुना है,
कवियों के परिश्रम का पुरस्कार कविता।।
2-अपने बच्चों को किसी और का नाम नहीं दिया जाता,
सरेआम अपने बच्चों को बेनाम भी नहीं किया जाता,
कवि के लिये उसके बच्चे की तरह होती है कविता,
उसका नाम हटाकर कवि का अपमान नहीं किया जाता।
3-जो लोग कविता से कवि का नाम हटाते है,
पल भर में कविता को ही गुमनाम बनाते हैं,
करबद्ध निवेदन है मेरा उन सभी लोगों से,
श्रेष्ठ लगे कविता, तो शेयर का बटन दबाते हैं।
By:Dr Swati Gupta