“कुछ भी कह जाते हैं”……….
जिसने कभी आंधी देखी नहीं ,
वे तूफान से लड़ने का हौसला सिखा जाते हैं ।
जो छोटी से छोटी तकलीफ में भी हाय-तौबा मचा देते हैं,
वे दर्द में मुस्कुराने के तरीके बता जाते हैं ।
अक्सर जो दूसरों के पैसों से ऐश करते हैं,
वे पैसा हाथों का मैल है सुना जाते हैं ।
जिसने कभी किसी का उपकार किया नहीं,
वे परोपकारी होने के फायदे गिना जाते हैं ।
अजब-गजब ये दुनिया नहीं, यहाँ के लोग हैं ‘पूनम’,
जो खुद कभी समझते नहीं,दूसरों को समझाने आ जाते हैं ।
–पूनम झा
कोटा राजस्थान
mob – 9414875654