कविता :- वो औरत एक मां है
कविता :- वो औरत एक मां है
उलझे हुए से फिरते हैं
नादिम सा एहसास लिए
दस्तबस्ता शहर में
वो नूर है
अंधेरे गुलिस्तां में ।
डरावने ख़ौफ़ के साये
हर शख्स बेगाने से
शहर भर के हंगामों में
वो कायनात है
उजड़े गुलिस्तां में ।
हाथ की लकीरें मिटती
जख्मों के निशानों से
दर्द-ए-दवा सी वो
ठंडे फव्वारे सी ।
खुदा भी झुके जिसके आगे
एक नुकरई खनक सी
फनकार है वो
जादूगरनी सी ।
आंखें भर भर आयें
जब लब कपकपायें
शबनम की बूंद वो
जन्नत की बारिश सी ।
( नादिम- लज़्ज़ित, दस्तबस्ता – बंधे हुए हाथ, नूर – ज्योति, कायनात – जन्नत, गुलिस्तां – गुलशन, नुकरई – चांदी जैसी )
— जयति जैन “नूतन” —