कविता की व्याख्या…
क्या है ये कविता?….(१)
क्यों लिखते हैं कविता?……(२)
कैसी इसकी रूपरेखा होती है?….(३)
कौन इसे रचने वाला है?…….(४)
लबों पर सजे जो,
भाव मन में जगे वो,
एहसासों से बनती है ।…….(१)
जोश तन में भरती है,
दिल-दिमाग में ठहरती है,
कम शब्दों में सब कहती है ।….(२)
एक-एक अक्षर सजते हैं,
कई रस में घुलते हैं ,
ताल-सुर भी जुड़ते हैं ।…..(३)
भाव विधाता करता रचना ,
कवियों की लिखने का सपना ,
हर उम्र के करते हैं रचना ।…..(४)
???
#बुद्ध प्रकाश; मौदहा, हमीरपुर ।