Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 May 2023 · 4 min read

कविता की महत्ता।

करती जो प्रेरित ।
दिखाएँ जो रास्ता ।
विविध रंग उसके ।
पढे रस में डूबके ।
हिलाई थी जिसने ।
अंग्रेजो की सत्ता ।
कुछ ऐसी ही है ।
कविता की महत्ता ।
कभी उगले अंगारे ।
त्राहि -त्राहि पुकारे ।
बन जाती है कभी ।
सबके सहारे ।
गिरती न कभी साहित्य की दीवारे।
सुन जिसकी तान को ।
कलरव विहान को ।
देशभक्तो ने है अपने सिर वारे।
रामप्रसाद बिस्मिल की ।
वो चिरस्मरणीय पंक्तियाँ ।
“सरफरोशी की तमन्ना ”
अब हमारे दिल में है ।
ऐसी थी वो कविता ।
छलके जिसमे भव्यता ।
सुन भगत सिंह की जुनूने क्षमता।
इंकलाब जिंदाबाद के नारे को।
मरते दम तक रहा जो रमता ।
वो कविता की ही थी शक्ति ।
बदल कर रख दी थी जिसने सबकी मति ।
देश की आजादी में कैसे हम भूले इन वीर शहीदो की उक्ति ।
समाज को दिशा दें ।
कुछ तो निशां दे ।
बदले है जिसने माहौल सारे ।
कविता ही है ।
वो आसमाँ की सितारा ।
चमक से हां जिसकी स्फुटित जहां सारा ।
दहेज प्रथा का था ढिंढोरा ।
या फिर स्वच्छता का नारा।
महिला सशक्तिकरण ।
या बेरोजगारी का चित्रण ।
कविता ने सबका दिखाया नजारा।
कविता ने होती अगर इस धरा पर।
बहती न फिर ।
जुबाँ से वो धारा ।
राष्ट्रगान हो या राष्ट्रगीत ।
देशभक्ति के एकसूत्र मे पिरोए ये कविता ।
सोए हुए को जगाए ये कविता ।
कुरीतियो को हटाएं ये कविता ।
कसे तंज कभी हंसाए ये कविता।
हो जब करूण तो रूलाती है कविता ।
भूले-भटके को मार्ग दिखाती है कविता ।
कभी गीत,संगीत बनके ।
रोम-रोम को हर्षाती है कविता ।
मंदिर मे शंखो-सी गूंज जाती ।
मस्जिद में अजान बन जाती है कविता ।
गिरजाघर,गुरुद्वारा में प्रार्थना राग सुनाती है कविता ।
बुरे कार्य का परिणाम बुरा ।
अपने पंक्तियो से ।
बताती है कविता ।
समाज में भाईचारा लाती है कविता ।
बिछङे को मिलाती है कविता ।
कभी बनकर शायरी ।
कभी हां गजल ।
आशिको के मन को मचलाती है कविता ।
प्राकृतिक सौंदर्य ।
वीरो का शौर्य ।
सबको हर पल गाती है कविता ।
है रंग इसके विविध ।
ताल से ताल मिलाती है कविता ।
अपने सुरज पर नचाती है कविता।
नदियो में कल-कल ।
समंदर में लहराती है कविता ।
हवाओ में सनसनाती है कविता ।
रिमझिम बारिश की बूंदो सी बरसती है कविता ।
ग्रंथ, सूक्ति, वेद,मंत्र ।
उपनिषद्, पुराण में ।
मोक्ष का द्वार बनकर जाती है कविता ।
अलंकार,रस मे सराबोर हो ।
काव्य की शोभा बढाती है कविता।
रणक्षेत्र में हुंकार कभी बन ।
वीर-शौर्य की महिमा दर्शाती है कविता ।
कोयल की कुक्कू बन।
पपीहे की पीहू ।
मोर की केकी सुनाती है कविता ।
कपिल,गौतम,पाणिनी आदि मुनियो के नस-नस में लहू सी बहती थी कविता ।
गीता ज्ञान बन।
कभी कुरूक्षेत्र में ।
अर्जुन -मोहभंग ।
कराई थी कविता ।
नवधा भक्ति ।
श्रीराम के मुख से ।
शबरी को कभी ।
सुनाई थी कविता ।
कभी बसंत बन ।
कभी ग्रीष्म बन ।
घटाओं -सी छा जाती है कविता।
वाहनो का हॉर्न ।
कभी मोबाइल का रिंगटोन ।
ट्रैफिक -पुलिस की सीटी-सी बन जाती है कविता ।
क्रिकेट की कमेण्टरी ।
कोई फिल्म डाक्यूमेंट्री ।
बन दर्शको के दिल को हर्षाती है कविता ।
कभी बनकर सोहर ।
कभी हां कव्वाली ।
कभी बनकर हाथो की ताली ।
आ जाती है कविता ।
मक्खियो की भिनभिनाहट ।
सर्प की फुंफकार ।
कभी बनकर शेर की दहाङने ।
डरा जाती है कविता ।
आशा की कोई ।
किरण जहां न हो ।
वहां एक साहस दे जाती है कविता ।
कभी दिल की धड़कन ।
महकता-सा चंदन।
कलियो -सा यौवन ।
चंचल मन की आवाज बन जाती है कविता ।
कभी हड़ताल ।
कभी बनकर अनशन ।
अधिकारो की मांग ।
कराती है कविता ।
कभी सूर्य, तुलसी ।
कभी पंत निराला ।
कभी प्रसाद, मीरा ।
बन जाती है कविता ।
हवाओ का झोंका ।
कभी बनकर जाती ।
कभी रेत-सी सूख जाती ।
नदियो की धारा ।
समंदर की लहरे ।
आकाश की बिजली ।
बादल,घटा,तारे ।
सबके रंग बिखेरती है कविता ।
इन्द्रधनुष -सी फितरत है उसकी ।
सूने में रंग भरने जाती है कविता।
कभी भजन-बन कभी स्तुति।
ईश्वर को सुनाती है कविता ।
चुङी की खनक ।
पायलो की झनकार ।
बनकर कभी स्त्रियो के श्रृंगार ।
सामने आती है कविता ।
कभी चांद-सी ।
कभी सूर्य सी ।
ठण्डक,गर्म हो जाती है कविता ।
दिन का उजाला ।
वो रात अंधेरी ।
पक्षी का कलरव ।
श्रृंगाल की बोली ।
बन जाती है कविता ।
कभी छंद बन ।
कभी बनकर दोहा ।
बनकर चौपाई बन या रोला ।
कई रूपो में नजर आती है कविता ।
कभी तान वीणा ।
कभी सुर बांसुरी ।
कभी डम-डमरू बन जाती है कविता ।
कितना बताए हम ।
कविता की महत्ता ।
भूल-भुलैया- सा ।
है इसका रास्ता ।
कही से भी शुरू हो जाती है कविता ।
शुरू हो जाती है कविता ।

Language: Hindi
1 Like · 340 Views

You may also like these posts

बेरोजगारी
बेरोजगारी
साहित्य गौरव
बेज़ार होकर चले थे
बेज़ार होकर चले थे
Chitra Bisht
"रेलगाड़ी सी ज़िन्दगी"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
"प्रेरणा के स्रोत"
Dr. Kishan tandon kranti
🙅FACT🙅
🙅FACT🙅
*प्रणय*
आशार
आशार
Bodhisatva kastooriya
शिवाजी का प्रश्न(क्या सुसुप्त तुम्हारा ज़मीर है )
शिवाजी का प्रश्न(क्या सुसुप्त तुम्हारा ज़मीर है )
पं अंजू पांडेय अश्रु
3264.*पूर्णिका*
3264.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
48...Ramal musamman saalim ::
48...Ramal musamman saalim ::
sushil yadav
ग़ज़ल _ तुम नींद में खोये हो ।
ग़ज़ल _ तुम नींद में खोये हो ।
Neelofar Khan
तस्वीर तुम इनकी अच्छी बनाओ
तस्वीर तुम इनकी अच्छी बनाओ
gurudeenverma198
चढ़ा नहीं दिल की कभी,जो मेरी दहलीज ।।
चढ़ा नहीं दिल की कभी,जो मेरी दहलीज ।।
RAMESH SHARMA
कर लेगा
कर लेगा
सिद्धार्थ गोरखपुरी
जज्बात
जज्बात
Ruchika Rai
देखिए आईपीएल एक वह बिजनेस है
देखिए आईपीएल एक वह बिजनेस है
शेखर सिंह
संघर्षों की एक कथाः लोककवि रामचरन गुप्त +इंजीनियर अशोक कुमार गुप्त [ पुत्र ]
संघर्षों की एक कथाः लोककवि रामचरन गुप्त +इंजीनियर अशोक कुमार गुप्त [ पुत्र ]
कवि रमेशराज
दोहे
दोहे
navneet kamal
गीत
गीत
Mahendra Narayan
वसंत पंचमी की विविधता
वसंत पंचमी की विविधता
Sudhir srivastava
प्राण-प्रतिष्ठा सच पूछो तो, हुई राष्ट्र अभिमान की (गीत)
प्राण-प्रतिष्ठा सच पूछो तो, हुई राष्ट्र अभिमान की (गीत)
Ravi Prakash
जो लोग धन को ही जीवन का उद्देश्य समझ बैठे है उनके जीवन का भो
जो लोग धन को ही जीवन का उद्देश्य समझ बैठे है उनके जीवन का भो
Rj Anand Prajapati
अक्सर कोई तारा जमी पर टूटकर
अक्सर कोई तारा जमी पर टूटकर
'अशांत' शेखर
जन्मदिन मुबारक
जन्मदिन मुबारक
Jyoti Roshni
24--- 🌸 कोहरे में चाँद 🌸
24--- 🌸 कोहरे में चाँद 🌸
Mahima shukla
दुःख पहाड़ जैसे हों
दुःख पहाड़ जैसे हों
Sonam Puneet Dubey
हम अपनी आवारगी से डरते हैं
हम अपनी आवारगी से डरते हैं
Surinder blackpen
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
दुर्लभ अब संसार में,
दुर्लभ अब संसार में,
sushil sarna
प्रलोभन
प्रलोभन
Rajesh Kumar Kaurav
याद मीरा को रही बस श्याम की
याद मीरा को रही बस श्याम की
Monika Arora
Loading...