कल का भारत ….
कल का भारत कैसा होगा ?
घी के तुम दर्शन कर लेना,
दूध का स्पर्शन कर लेना,
परीलोक की कहानियों में,
काजू और बादाम सुन लेना,
स्कूलों कॉलेजों में कुछ नहीं,
आज के जैसा होगा ..
कल का भारत ऐसा होगा,
प्यारे बीटा ऐसा होगा ।।
बिना परीक्षा पास रहोगे ,
मुंह देख नंबर पाओगे ,
पिकनिक रोज़ मनाना बेटा ,
कभी कभी स्कूल जाओगे
प्यारे बेटा ऐसा होगा , कल का भारत ऐसा होगा ।।
रोबोट परीक्षा लिया करेंगे ,
कंप्यूटर से दिलवा देंगे,
यदि हुई कुछ गहमागहमी ,
केल्कुलेटर हल कर देंगे,
मिशनरियां सब काम करेंगी,
मेरा बेटा दर्शक होगा,
कल का भारत ऐसा होगा ।।
छड़ी छुरी से काम ना होगा,
हाथ में परमाणु बम होगा,
देखके आंसू किसी आँख के
ये पत्थर दिल नम ना होगा,
स्वर्ग से बढ़कर मेरा भारत
किसी नरक से कम न होगा
कल का भारत ऐसा होगा ।।