कलम
कलम एकल आयुध है,
जिस आयुध को चलाने में,
बल की नहीं,
पड़ती बुद्धि की गजल है।
कलम एक साधारण-सा अवलोकन,
परंतु जिसने समझा इसे साधारण,
दुनिया में सबसे बड़ा मूर्ख है वह,
इसकी इतनी क्षमता है कि,
किसी का भाग्य रुपांतर सकता है।
जिसने किया कलम का सम्मान,
उसने ही जीवन में सफलता पाई,
जिसने किया कलम का अपमान,
उसने ही जीवन में असफलता पाई।
इसी कलम के बदौलत ही,
बाबा ने संविधान का निर्माण कराया,
और दिया देश को कानून – व्यवस्था,
जिससे चल रहा देश हमारा,
ले रहे सब लोग स्वतंत्रता की साँस।
भारत को आजाद कराने में,
महत्वपूर्ण भूमिका निभाया कलम ने,
गाँधी जी ने कलम को अपनाकर ही,
कराया अपना भारत देश आजाद।
जिन्दगी में सफलता पाना है तो,
कलम का सम्मान करना होगा।।
नाम :- उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार