कलम ही नहीं हूं मैं
किसी के दिल का साज हूँ
तो किसी के दिल की आवाज हूँ
किसी की नब्ज किसी की धड़कन
किसी की मंजिल का आगाज हूँ
किसी के लबों का संगीत हूँ
किसी की बिछड़ी प्रीत हूँ
किसी की नज्म का गीत हूँ
किसी की ग़ज़ल की रीत हूँ
किसी को शायरी की फनकार हूँ
किसी की साथी,सहचर,यार हूँ
किसी की मुखरित यलगार हूँ
किसी के टूटे दिल का तार हूँ
आप जो समझें आप पर छोड़ा
बस साथ देते रहें थोड़ा-थोड़ा
टूटे दिल को संबल दे जोड़ा
नहीं को हाँ तक मैंने ही मोड़ा
स्वरचित
®अनिल कुमार
‘निश्छल’
शिवनी, कुरारा
हमीरपुर(उ०प्र०)