कलम की शक्ति
कलम की शक्ति
——-//–//-//–
यदि आपने कलम की
शक्ति को नहीं पहचाना है,
तो आपने कुछ भी नहीं जाना है।
कलम ने ही तो
गीता का उपदेश लिखा
वेद पुराण, उपनिषद,
रामायण,महाभारत
बाइबिल, कुरान, गुरूग्रंथ साहिब
और ज्ञान का भंडार लिखा।
कलम ने ही तो ज्ञानियों का
ज्ञान लिखा।
कलम की शक्ति अनमोल है,
कलम जोड़ती भी है
तो तोड़ती भी है।
कलम में तो इतनी शक्ति है कि
वह जीवन दे भी सकती है,
और ले भी शक्ति है।
कलम फूलों सी नाजुक भी है
तो तलवार सी तेज भी है।
कलम का अपना कोई
जात,धर्म, ईमान नहीं है,
वो जिसके हाथों में हो
उसी की गुलाम है।
कलम ईमान भी है
तो बहुत बेईमान भी,
कलम की अपनी कोई
कमजोरी नहीं है,
वो तो हमारे आपके हिसाब से
खुद को सदा ढाल लेती है।
©सुधीर श्रीवास्तव