– कलम की ताकत –
-कलम की ताकत-
कलम की शक्ति है इस दुनिया मे विशिष्ठ अनुपम व अपार,
शमशीर की धार से भी तेज है जिसकी धार,
कलम की ताकत का नही है कोई पार,
जिसको पाकर कलमकार हो जाते है निहाल,
जिसमे है असीम ताकत का अंबार,
जो कहलाती इस दुनिया मे सबसे सशक्त,
वो है कलम की ताकत की धार,
जो विश्व पटल के इतिहास को बदलने का साहस रखती है,
उस शक्ति का नाम है कलम की ताकत,
जिसने विश्व के इतिहास लिखने का साहस जुटाया ,
वो अप्रतिम साहस,शौर्य का जो है हकदार,
जिसके साहस का ना कोई सानी है,
जिसकी ताकत का न जो नजरअदानी है,
जिसकी ताकत का पूरी दुनिया मे है नाम,
कहलाती जो कलमकारों की आन बान और शान,
कहता गहलोत इस दुनिया मे करो कलम की शक्ति का गुमान,
तब सही अर्थो में होगा भरत तुम्हे कलमकार होना का सम्मान,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान