कलम की ताकत
कलम की ताकत सुनाती हूं
सुलगते अल्फाज लिखती है
ज्ञान की किताब लिखती है
नितनयन भाव लिखती हूं
श्रृंगार का आधार लिखती है
प्रेम का प्यारा सार लिखती है
प्यार का इकरार लिखती है
रिश्तों की तकरार लिखती है
सम्बन्धों की दरकरार लिखती है
सुख से वृहद विस्तार लिखती है
तकलीफ का खार लिखती है
विरह मुरझा मन मार लिखती हैं
ईर्ष्या से मनमुटाव लिखती है
दयादान व्यवहार लिखती है
पूजन भजन पाठ लिखती है
पाक-कला समझदार लिखती है
राजनीति चाचा-भतीजावाद लिखती है
देश की सरकरार लिखती है
उन्नति का प्रकार लिखती है
अवनति का टाल लिखती है
बीते दिन का जंजाल लिखती है
वर्तमान का हाल लिखती है
भविष्य का काल लिखती है
मोह माया का जाल लिखती है
नेहप्रीत का अनुराग लिखती है
कलम सब-कुछ लिखती है
कलम की ताकत सबको दिखती है
-सीमा गुप्ता,अलवर