कलम का आधार
रंग-बिरंगे कलम हमारे,
सुंदर रंग के अक्षर लिखते ।
काला नीला लाल हरा,
अलग-अलग उपयोग सदा।
नीला कलम सदाबहारी,
सबको भाती लेख सजाती ।
लाल कलम अध्यापक का,
अनुशासन प्रिय सुधार लाती ।
हरा कलम न्याय दिखाती,
औपचारिक अधिकार दिलाती ।
नजर न पड़े जहांँ सभी का,
काला कलम महत्व बढ़ाती ।
बचपन के कलम की शान,
पेंसिल में बसती है जान ।
लिख-लिख कर छोटी हो जाती,
पढ़े-लिखे की नीव बनाती ।
#बुद्ध प्रकाश;मौदहा,हमीरपुर (उ०प्र०)