-कलमकार –
-कलमकार-
कलम को जो रखता अपने हाथों में थाम,
वो होता है कलमकार,
कलम से जो लिखता सच्ची बात,
वो होता है कलमकार,
करता जो सदा कर्मठता की बात,
वो होता है कलमकार,
कलम के बिना सुना -सुना है जिसका सँसार,
वो होता है कलमकार,
कलम से जो क्रांति को ला दे ,
वो होता है कलमकार,
जिसके लिए यह दुनिया सराय ,
वो होता है कलमकार,
शब्दो का जो संयोजन कर जाए,
वो होता है कलमकार,
शब्द शक्ति का जो रखता ध्यान,
वो होता है कलमकार,
अलंकार का हो जिसको ज्ञान,
वो होता है कलमकार,
समास ,छंद में जो हो प्रवीण,
वो होता है कलमकार,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान,
सम्पर्क सूत्र-7742016184-