कर रहें कमाल
क्या बात करे उन लोगो की
जो हर दम कर रहे कमाल
धूप में भी जो छांव देखते
हरे भरे संसार जो देखते
ऊंची चोटी पर चढ़कर जो
आसमान छू आते हैं
जाकर विदेश की धरा पर
विजय पताका फहराते हैं
आसमान को भू मानकर
दुश्मन को मार गिराते हैं
आए बात जब नारी शक्ति पर
वो दुर्गा काली बन जाते हैं
क्या खूब बात उन पावों की
जो विदेश में पाठ पढ़ाते हैं
दुश्मन की हर बात जो काटे
वो अटल की प्यारी बाते थी
दुश्मन की हर चाल बिगाड़े
वो कलाम की आंखे थी
उत्कृष्टता भरी पड़ी हैं
देख सके तो देखे कोई
साधारण से लोगो ने भी
असाधारण से किए काम हैं
शत्रु चलते थे चाल कई
हर चाल को धूल चटाई थी
इस मिट्टी पर मरने वाले
वे भारत मांता के बेटे थे
वंदे मातरम् की बोली से
प्रोत्साहन ऐसा भर जाता था
वैज्ञानिक की बात आई तब
रमन ने प्रभाव दिखाया था
आच आई जब राष्ट्रभूमि पर
हर जन ने साथ निभाया था
क्या बात करे उन लोगो की
जो हर दम कर रहे कमाल।।