कर भला सो हो भला
सुबह करीब 9 बजे मम्मी का फ़ोन आया कि विराज को भेज दे हलवा बनाया हैं l
विराज़ मेरा 10 साल का बेटा हैं l
मेने विराज को कहा की जा नानी ने बुलाया हैं हलवा बनाई हैं तो,मैं विराज को दरवाजे पर खडे होकर देखती रही ….
मेने देखा की घर से कुछ दूरी पर एक दिव्यांग अपनी ट्राई सायकिल पर था उसने कुछ कहा विराज को और विराज उसकी ट्राई सायकिल को धक्का देते हुए चलने लगा और मैं खडे होकर सोच रही थी की पता नही कौन हैं?
और अगर उसके पास ट्राई सायकिल हैं तो वो खुद क्यो
नही चला रहा ?
देखते देखते विराज मोड पर पहुच गया उसके आंगे वो जाता तो मैं देख भी नही पाती…थोड़ा सा घबरा भी गई तभी विराज आते हुए दिखा और उसकी नानी के यहा चला गया l
जब वो घर आया तो मेने पूछा की क्या हुआ था तो मुझे जो उसने बताया वो सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा
उसने कहा मम्मी वो गाड़ी पर जो अंकल थे ना वो बोले की उनकी गाड़ी अटक रही हैं तो धक्का लगा दो और कोई वहां उनकी बात नही सुन रहा था तो मेने ही लेकर चला गया फिर मोड से ढलान थी तो वो बोले यहा से चला जाऊगा l
बहुत खुश था वो मदद करके l
पर जब उसने मुझसे पूछा की वहां और लोग क्यो मदद नही कर रहे थे ये तो अच्छी बात नही हैं तो मेने उसको कहा की भगवान चाहते थे की तुम उसकी मदद करो l
सुबह से जो मूवी देखने की ज़िद कर रहा था वो शाम होते होते मेने देखने के लिए हाँ कर दी तो बोलता हैं किसी की मदद करने से हमारे साथ भी अच्छा होता हैं 👍 कर भला सो हो भला….