कर्म पथ की राह पर
कुछ करो तो सही,
तुम चलो तो सही ।
कर्म पथ की राह पर,
तुम बढ़ो तो सही ।।
वक्त ऐसा आया है,
आयी है मुश्किलें यहाँ ।
अपने दम पर तुम्हें,
करना है कोशिशें यहाँ ।।
सपनों के सागर में तुम्हें,
आज गोते यहाँ लगाना है ।
जो चाहे हो तुम अबतक,
उसे पुरा करके दिखाना है ।।
मुश्किल है इतना भी नहीं,
कि तू पूरा उसको कर ना सके ।
मंजिल है दूर इतना भी नहीं,
कि उसको तू कभी पा न सके ।।
चलो खाओ कसम नहीं भागेंगे हम,
आज गोते यहाँ लगायेंगे ।
जो चाहे हैं हम अबतक,
उसे पूरा करके दिखायेंगे ।।
कुछ ना मिला तो कुछ,
जरूर सीख जाओगे ।
जिंदगी का अनुभव,
तुम साथ ही ले जाओगे ।।
नाम होगा तुम्हारा भी एकदिन,
कुछ लिखो तो सही ।
सेवा सत्कार तेरा भी होगा,
कुछ करो तो सही ।।
इस कर्म पथ की राह पर,
तुम बढ़ो तो सही ।
कुछ करो तो सही,
तुम चलो तो सही ।।
कवि – मनमोहन कृष्ण
तारीख – 05/06/2023
समय – 05 : 14 ( सुबह )