करो सम्मान हिंदी का
करो सम्मान हिंदी का
मना हिंदी दिवस हम सब करें गुणगान हिंदी का ।
चलो अपनाएं निज भाषा करें उत्थान हिंदी का।।
अलंकारों से नव रस छंद मुक्तक जब अलंकृत हों।
व्यवस्थित व्याकरण करतीसदा उन्मान हिंदीका।।
सहज सुंदर सरसवाणी ह्रदय पर राज करती है
बहुत माधुर्य भाषा में हमें अभिमान हिंदी का ।।
लिखा जो शब्द अक्षरशःवही तो उच्चरित होता
विदेशी सीखकर अब मतकरो अपमान हिंदीका।।
निराला,पंत,तुलसी,सूर,रहिमन जायसी,मीरा।
किया लेखक व कवियोंने सदा यशगान हिंदीका।।
समाहित अन्य बोली और भाषाओं को अपनाया ।
हमारी मातृभाषा है करो सम्मान हिंदी का।।
नयी पीढ़ी पढ़े जब शास्त्र,गीता और रामायण।
तभी तो हो सकेगा ज्योति गौरवगान हिंदी का ।।
✍?श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव