करो देश से प्यार
करो देश से प्यार साथियों कभी न छोड़ो घर बार
अपने गांव शहर देश में ही करें रोजगार व्यापार
वरना हजारों किलोमीटर पैदल चल घर वापस आना पड़ेगा
दूर विदेश में गए तो सरकार को घर वापस लाना पड़ेगा
विश्व गुरु और सोने की चिड़िया कहलाता भारत देश
तब हम क्यों जाते हैं ज्ञान और धन कमाने दूर परदेश
देश के पैसों का सभी देश में ही करें प्रयोग
क्यों विदेशी सामानों का व्यर्थ करें उपयोग
सत्य अहिंसा धर्म का पालन करना कर्तव्य हमारा
असत्य हिंसा अधर्म से दूर रहना ही कर्तव्य हमारा
ओम् देता संदेश देश का सुंदरतम परिवेश
घूम लो सारी दुनिया पर प्यारा लगे स्वदेश
ओमप्रकाश भारती ओम्
बालाघाट मध्यप्रदेश