– करो तुम अभिनव भारत का निर्माण –
-करो तुम अभिनव भारत का निर्माण-
लेकर वेदों का ज्ञान,
करो तुम अभिनव भारत का निर्माण,
पढो उपनिषदों को,
बढाकर साम्प्रदायिक सदभाव,
बनो धर्म प्रधान भले,
मगर रखकर दूसरे के धर्म का सम्मान,
रंग जाओ भले आधुनिकता के रंग में,
किंतु रखो मान -मर्यादा का ध्यान,
भले लड़ो अपने अधिकारों के लिए,
मगर रखना अपने कर्तव्यों का भान,
रहो अपने धर्म मे विधमान,
मगर रखो सर्वधर्म समभाव का ज्ञान ,
हो जाओ तुम भले किसी भी पूजा अर्चना में मगन,
मगर सब के धर्म का रखना ध्यान,
पुरातन काल से दिख रहा ,
भारत का वह गौरव महान,
साम्प्रदायिक सदभाव व वसुदेव कुटुम्बकम,
इन दो अवधारणाओं का सभी करना अनुकरण,
कह रहा गहलोत आप सभी देशवासियों से ,
रखना तुम इतना ध्यान,
भरत कहता हाथ जोड़कर सभी से,
रखना विश्व गुरु का मान -सम्मान,
लेकर वेदों का ज्ञान,
करो तूम अभिनव भारत का निर्माण,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान,
सम्पर्क सूत्र-7742016184-