*करो खुदको*
करो खुदको
नारी तुम अंध बन्धनों से मुक्त करो खुदको,,
यान्त्रिक अस्त्र शस्त्र से युक्त करो खुदको,,
कब तक पाखण्डवाद के पीछे चलोगे तुम,,
प्रथम कतार लो स्वर्ण सा तप्त करो खुदको,,
साज श्रंगार है सच तन की शोभा को तो,,
मन मैं मर्दानी गुप्ती से गुप्त करो खुदको,,
शोला बनो गर कोई आँच दामन पे करे तो,,
बनो अंगार,ज्वाला सी न सुप्त करो खुदको,,
बज्र सा बनो जब पत्थर जब राह की अड़चन बने,,
उठाओ हाथों को इंकलाब को उपयुक्त करो खुदको,,
मनु शिक्षा,समग्रता,समता का दौर है बढ़े चलो तुम,,
कुप्रथाओं,रूढ़ियों से जंग लड़ो न लुप्त करो खुदको,,
मानक लाल मनु,,,✍?