करोना योद्धा
चिकित्सक बने,करोना योद्धा,
शत् शत्,उनका अभिनन्दन,
संकट में भी निर्भय होकर,
डटे रहे तुम,तुमको वंदन|
नगर रक्षक भी,करोना योद्धा,
मानव धर्म का कर विस्तार,
भूख प्यास तज,कर्म निभाए,
गीत संगीत से,विनम्र निवेदन,
न समझे तो,लठ्ठ निवेदन,
घर पर रहे,सुरक्षित रहे,
हम सबको ये,पाठ पढ़ाए|
सफाई कर्मी को नमन हमारा,
करोना युद्ध में,कर्मवीर बन,
गली मोहल्ला,गाॕंंव शहर सब,
स्वच्छ-साफ,सुंदर निर्मल कर,
कठिन परिश्रम मूलमंत्र है,
प्रतिपल इसका करे प्रदर्शन|
हम सब भी ,करोना योद्धा
धैर्यपूर्वक घर पर रहकर,
तन से दूरी मन से निकटता,
एकजुट भारत की ताकत
सबको इसका भान कराए|