करें रक्तदान
14 जून, रक्त-दान दिवस
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
रक्तदान करें महान,
जग में बढ़े सम्मान।
इन्सां इन्सां को समझे,
जान बचाने कर दें दान।।
बूँद रक्त की एक एक,
बचाये भी जान अनेक।
प्रकृति देती आशीष उन्हें,
रक्तदान करते जो नेक।।
जब विपदा भारी हो ,
दुर्घटना या महामारी हो।
देकर लहू तब जान बचाये,
ऐसी यह दुनिया सारी हो।।
शरीर की शक्ति प्रबल,
सृजित कर ले रक्त नवल।
खून का असली रिश्ता देकर,
करें किसी का आयु धवल।
क्यूँ कुछ लोग डरते हैं,
कुछ बहम में मरते हैं।
पर रक्त दान है महादान,
चलो करें जीवन कल्याण।।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
अशोक शर्मा,कुशीनगर,उ.प्र.
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°