करवा चौथ
भगवान ने हमें अनेक रूपों में नवाजा है
किसी की पत्नी तो किसी की बहन और मां बनाया है
इन्हीं रिश्तो में अलग अलग त्यौहार बनाया है
पति- पत्नी के त्यौहार को करवा चौथ का नाम दिलवाया है करवा चौथ को बनाने में बड़ा दिमाग लगाया है
एक चांद के सामने दूसरे चांद को खड़ा करवाया है
इसलिए तो बड़ा प्यारा है यह त्यौहार
जो मिटा देता है पति पर होने वाला हर वार
रहती है पत्नी भूखी प्यासी पूरे दिन
जिससे सलामत रहे उसका प्यार हर दिन
शाम को करके श्रृंगार जब मेहंदी और कंगन से सजती है करवा और पूजा की थाली भी अपने हाथ में रखती है
यह सुंदरता का नजारा अलग ही दिखता है
जब एक चांद दूसरे चांद के सामने खड़ा होता है
मनोज तानाण
(Manoj Tanan)