कभी हार नहीं मानना चाहिए
बिल गेट्स स्कूल छोड़ बना सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक
जहां टेंथ फेल बना क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर
अक्षय कुमार बेटर से हॉलीवुड अभिनेता तक का सफर
वही है आरबीआई गवर्नर इतिहास के स्नातक शक्तिकांत दास
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए
नरेंद्र मोदी चाय बेचनेवाला बना भारत का प्रधानमंत्री
जहां कंडक्टर से अभिनेता का सफर रजनीकांत
गरीबी रेखा से उठकर सुंदर पिचाई बने गूगल के सीईओ
वही मिलीं अमिताभ बच्चन की कर्कश आवाज से महान अभिनेता
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए
अल्बर्ट आइंस्टाइन गूंगें से बने महान साइंटिस्ट
जहां दलितों का भगवान भीमराव अंबेडकर की गाथा
के० शिवन गरीबी से बने इसरो के चेयरमैन
वहीं पेपर बेचकर अब्दुल कलाम साइंटिस्ट और राष्ट्रपति का सफर
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए
मुकेश अंबानी बैंकों से थे अनजान और अभी बैंकों के मालिकाना
जहां महेंद्र सिंह धोनी को था पैसों का अभाव अभी क्रिकेटों का सफल कप्तान
स्टीफन हॉकिंग्स सामर्थ्यहीन पर भी बने महान साइंटिस्ट
वही गरीबी में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बने एक महान अभिनेता
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए
मार्क जुकरबर्ग स्कूल छोड़ बना फेसबुक के संस्थापक
जहां टेस्ला कंपनी सबसे नीचे पायदान से अभी टॉप पर का सफर
कोको कोला कंपनी व्यापार में असमर्थ से समृद्धि
वही स्कूल छोड़ बना एडीसन बल्ब का अविष्कारक
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए
प्रतिभाशाली व्यक्ति एक प्रतिशत प्रेरणा और निन्यानवें प्रतिशत पसीना से बनता है
सबसे अच्छा उदाहरण अगर मां बच्चे को जन्म देने से हार जाती तो हम लोगों का पदार्पण नहीं होता
अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए