कनॉट प्लेस
दिल्ली का दिल
कनॉट प्लेस
एक वृत्त पर सीमित
सफेद खंभों
पर टिकी इमारतें
जो याद दिलाती
हमारी गुलामी की
चौराहे के धूरी पर घूमती दो
जिन्दगियाँ
एक इंतजार करती
सूर्योदय का
ताकि भर सके
अपने बच्चों का पेट
दूसरा सूर्यास्त का
जो कुचल सके
भारत की संस्कृति को
हर रिश्ता यहाँ कारोबार सा
हर कोने में अधनंगे बच्चे
जो बन जाते है तस्वीरे
सैलानियो के
क़ैद हो जाते है उनके कैमरो में
बन जाती है ख़बर
जो देखते है आजादी के
बाद का हिंदुस्तान
आज भी यहाँ बच्चे
उठते हैं जूठे पत्ते
एक दूसरे को खिलाते
साथ में पार्किंग
जहाँ जेठ के दोपहरी में भी
अश्लीलता की प्रकाष्ठा को
व्यक्त करते लोग
बनावटी जिन्दगी में समेटे खुद को
विदेशों से त्यागे कपड़ो को खरीद
खुद पर इठलाते हुए लोग
केंद्र में बना एक पार्क
जहाँ राजनीति और मनोरंजन
दोनों का होता है खेल
हजारों अत्याचार का शिकार
कनॉट प्लेस
कौन सुने उसकी पुकार को
थक चुका है
और बन गया है गाँधी जी का
बंदर
कहीं हार्ट अटैक ना कर जाये
कनॉट प्लेस का एकदिन।