कई दिनों से मेरी मां से बात ना हुई।
कई दिनों से मेरी मां से बात ना हुई। उसके मीठे लफ्जों से मेरी मुलाकात ना हुई। इन दिनों में मुझको ऐसा लगा। जैसे शहर में मेरे बरसात ना हुई। कई दिनों से मेरी मां से बात ना हुई। ऐसा लगा जैसे किरण की जमीं से मुलाकात ना हुई । कहीं मां मेरी मुझसे नाराज तो ना हुई। इसलिए कि बेटे से मां की बात ना हुई। कई दिनों से मां से मेरी मुलाकात ना हुई।
आज भी मेरी मां से बात ना हुई।। ★IPS KAMAL THAKUR ★