ओरी गोरिया सुन ओरी गोरिया…
ओरी गोरिया सुनो ओरी गोरिया….ओरी गोरिया…
बुद्ध को दामन से लगाई लेओ सुन ओरी गोरिया ।
इत जाओ चाहे गुत जाओ दुत्कार मिलेगा तुमकुं । 2
बुद्ध धर्म में आइके देखो…हो हो….2
सम्मान मिला यहां हम कूं …
बुद्ध को जीवन में अपनाए लो । सुन ओरी गोरिया ।
मानव – मानव रहें प्यार से बुद्ध धर्म ये सिखावे । 2
जो मानव सीखे मानवता .. हो हो 2
वो बुद्ध राह अपनावे….
डगरिया अरहत की अपनाई लो । सुन ओरी गोरिया ।
हिंसा त्याग करुणा अपनाओ बुद्ध दिया संदेश । 2
शील मिले जीवन बन जाए …. हो हो 2
बुद्ध का करुणा मैत्री भेष….
बुद्ध की करुणा तुम अपनाई लो । सुन ओरी गोरिया ।
बुद्ध धम्म संघम गच्छामि त्रिशरण जिसकी शान । 2
शरण धम्म की पहुंच मिलेगी…हो हो 2
तोहरे जीवन को पहचान…
शान से जीवन सफ़ल बनाई लो । सुन ओरी गोरिया ।