ओम ही प्राण है
ओम कोई आकार नही है
ओम का प्रकार नही है
ओम जैसे साकार नही है
ओम वैसे निराकार नही है
ओम में विकार नही है
ओम ये निराधार नही है
ओम स्वयंभूःविचार ही है
ओम स्वयं आधार ही है
ओम ही अवधारणा है
ओम ही कल्पना है
ओम ही साधक है
ओम ही साधन है
ओम ही साध्य है
ओम ही साधना है
ओम ही प्रलय है
ओम ही विलय है
ओम ही संलयन है
ओम ही विखंडन है
ओम ही स्पंदन है
ओम ही वंदन है
ओम ही अभिनंदन है
ओम ही सजीव है
ओम ही निर्जीव है
ओम ही प्राण है
ओम ही प्राणी है
ओम ही मौन है
ओम ही वाणी है