ऑनलाइन शॉपिंग
बड़ी विपदा
आन पड़ी जब
कमीज ऑनलाइन
ऑर्डर करी
मिली तो पता चला
कि साइज था छोटा
ऑर्डर और डिलीवरी के बीच
जाने कैसे हो गया मोटा
वापस करने की तरकीब की
तो बोले भेजो फोटो
वरना एक बार फिर से
पहन कर देखो
इसी साइज का
दूसरा रंग मिलेगा
पर ये आइटम
रिटर्न नहीं होगा
मरता क्या ना करता
कस्टमर केयर को फोन घुमाया
जवाब में विनम्रता से
भरा मैसेज आया
अपनी समस्या समझाए
हम बोले छोटा साइज आ गया है निजात दिलाएं
क्षमा कीजिए ये वापस ना होगा
और कोई सेवा हो तो बताएं
फिर से चैट और फिर से कॉल करी
पर हमारी कोशिश रही धरी की धरी
सोचा, सांस रोक कर पहनेंगे
फैशन के लिये थोङा कष्ट सह लेंगे
पर पेट की गोलाई ने कर दिया विद्रोह
लाख कोशिश के बाद भी बटन बंद ना हो
बाकी मामला फिर भी था ठीक
अगर रोक सके खाॅसी और छींक
श्रीमती जी आई मंद मुस्कान लिए
खरीदते समय मध्य प्रदेश का ध्यान रखिए
और इस गलती से निजात पाना है तो
कमीज सर्दियों में स्वेटर के अंदर पहनिये
सिर्फ कालर नजर आएंगे
आप शर्मिंदगी से बच जाएंगे
और आगे से आधुनिकता कम दिखाओ
हर बार की तरह कमीज टेलर से सिलवाओ
कोई और चारा ना देख सर हिला दिया
श्रीमती की राय को सर आंखों लिया
सबक सीखे हम और आम जनता
ऑनलाइन खरीदना सबको नहीं जमता
चित्रा बिष्ट
(मौलिक रचना)