ऐसा शंखनाद बजाना है।
भारत है हमको प्यारा,ये हमको दिखलाना है,
विश्व के मस्तक पर,भारत का मुकुट सजाना है।
देश की खातिर वीरों ने प्राणों का बलिदान दिया,
वीरों की शहादत का हमको,जग में सम्मान बढ़ाना है।
घात लगाए पड़ोसी देश,हरपल चल रहा आतंकी चालें,
नापाक इरादों को,हमें मिलकर असफल बनाना है।
छोड़ो दंगे धर्म के नाम पर,हर धर्म का सम्मान करो,
पहला धर्म देशभक्ति है,ये सबको समझाना है।
भारत है विशाल देश,अखंडता में है इसकी एकता,
जातिधर्म का छोड़ भेदभाव,आपस में हाथ मिलाना है।
आन,बान और शान देश की प्राणों से भी प्यारी हो,
धधक उठे देशप्रेम का जज्बा,ऐसा शंखनाद बजाना है।
नवस्फूर्ति,नवचेतना,नई आस लिए हो नया सवेरा,
गूंज उठे वन्दे मातरम से भारत,यही गीत दोहराना है।
By:Dr Swati Gupta