ए ज़िन्दगी तू ही बता मुझको….
ए ज़िंदगी तू ही बता मुझको
और कितने इम्तिहान बाक़ी हैं,
*****
तेरे मयख़ाने में, मैं ही अकेला हूँ
या और भी कई साक़ी हैं,
*****
कुछ इस क़द्र पिला ज़ाम तू ग़मों के
महफ़िल में सब कहें कि ये तो शराबी है,
*****
हर बार ही मुझे क्यों मिलते हैं दिलासे
बता तो सही मुझमें ऐसी भी क्या खराबी है,
*****
मेरे सब्र के समंदर अब सूख चले हैं
रही ना कोई अब मेरे दिल मे प्यास बाकि है,
*****
अकेला नहीं हूँ मैं संग कारवाँ भी होगा
मुश्किल है डगर मग़र अभी तो जान काफी है,
*****
सूदूर तक मुझे यूँ तो नहीं लगती उम्मीद कोई
ख़ैर कोई बात नहीं,इस सफ़र में और भी कई साथी हैं,
*****
जिन्हें वहम था डूबने के वो संग छोड़ गए कब के
अरे भोर की चाह में हमने तो कई रातें ताकी हैं,
*****
मुद्दतों बाद ख़ैर कोई ऐसा तो मिला
दिये ज़ख्म पे ज़ख्म जिसने बेहिसाबी हैं,
*****
अच्छा सिला दिया हमें भी बड़ा गुमाँ था
मेरी हस्ती को मिटाने में ना छोड़ी कसर बाकी है,
****
क्या हुआ जो तूने संग छोड़ दिया “दीप” का
हौंसलें तो अब भी मेरे यूँ ही आफ़ताबी हैं !!
कुलदीप दहिया “मरजाणा दीप”