ए जिंदगी
🗨️ ए जिंदगी🗨️
कुछ सवाल हैं
कुछ जवाब हैं
क्यो अधूरे से है
मेरे सारे ख्वाब।
कुछ समर्थ है
कुछ असमर्थ है
कुछ पाया है
कुछ खोया है।
कुछ किया है
कुछ बाकी है
कुछ उधेड़बुन है
कुछ अधूरापन है।
कुछ उम्मीद है
कुछ पूरी है
कुछ अधूरी है
कुछ छोड़ी है।
कुछ कम है
कुछ ज्यादा है
कुछ मिला है
कुछ दिया है।
कुछ जीया है
कुछ जीना पड़ा है
कुछ माना है
कुछ मनवाया है।
कुछ हँसे है
कुछ हँसाये है
कुछ रोये है
कुछ रुलाये है।
“तूने ए जिंदगी”