एहसास
दिल से दिल मिले तो बात बने
मिले सुकून यह हालात बने
समझे मिरा वजूद इस तरहा
उन में वह एहसासात बने
हर आंसु की पीड़ा चहक उठे
दर्द हो बयान वो बात बने
हर हर्फ़ मुखर हो जज्बात से
एहसास की ऐसी जात बने
ग़म मिरे मुझे वो ताकत देना
सहने के हाल-ए-हयात बने
सिर्फ़ इतनी सी रही आरज़ू
समवेदना के हालात बने
सजन