एक होना चाहिए
इतिहास की घटनाओं से हमें शिक्षा लेनी चाहिए
हो गईं जो भूलें उनसे सीख लेनी चाहिए
उलझने से आपस में हासिल कुछ भी नही होगा
भुलाकर भेदभाव सारे हमें एक होना चाहिए…
भुलाकर भेदभाव सारे हमें एक होना चाहिए।
देश का इतिहास हमें आईना दिखाता है
क्या सही क्या गलत हुआ बताना चाहता है
भुलाकर इतिहास अपना राष्ट्र आगे बढ़ता नहीं
बुनियाद है इतिहास इसे मजबूत करना चाहिए…
भुलाकर भेदभाव सारे हमें एक होना चाहिए।
देश की बुनियाद को मजबूत करना है हमें
इतिहास सच्चा देश का फिर से गढ़ना है हमें
नाम पर इसके जितना छल अब तक हो चुका
गलतियां इतिहास की अब सुधरना चाहिए…
भुलाकर भेदभाव सारे हमें एक होना चाहिए।
इतिहास सच्चा देश का जब तक छुपाया जाएगा
युवा राष्ट्र का हीन भावना से ग्रसित ही पाया जाएगा
भावी पीढ़ी इस कृत्य पर शायद ही माफ करे हमे
समय शेष है अभी भी पहल ठोस करनी चाहिए…
पहल ठोस होनी चाहिए…
भुलाकर भेदभाव सारे हमें एक होना चाहिए।
संजय श्रीवास्तव
(स्वरचित)