एक सुंदर उपहार होती है बेटियां
एक सुंदर उपहार होती है बेटियां
पूरा संसार होती है बेटियां
अँधेरी रात में जगमगाती
रोशनी का साथ होती है बेटियां
स्वयं की नही संसार की लाज़ होती है बेटियां
संगीत की साज होती है बेटियां
बहते जल की धारा की आवाज़ होती है बेटियां
बहती ठंडी पवन की एहसास होती है बेटियां
सुखे खेतों की प्यास होती है बेटियां
खोखले खड़े ढांचों की मजबूत बुनियाद होती है बेटियां
मीठी मीठी सी याद होती है बेटियां
जीने की आश होती है बेटियां
संसार का निर्माण करती है बेटियां