एक लड़की की चाह
चाह एक दबी दबी सी थी
काश मेरा भी एक भाई होता
कभी लड़ती और झगड़ती
और अपनी हर जिद बनवा लेती
पर ये हो ना सका
जब किन्ही बहन भाई को साथ खेलते देखती
थोड़ी खुशी और थोड़े से गम का मेल
नजर आता चहरे पर दबा दबा सा
जिंदगी के पन्ने पलटे और ली कुछ करवट
बचपन के दिन बीते जवानी ने दी दस्तक
मगर चाह अभी भी वही
काश मेरा भी एक भाई होता
हर अनजाने शख्श मे
ढूढ़ती उसकी नजर भाई
मगर अराजक सोच वालों ने
समझ लिया जवानी मे भटके कदम
जब भी किसी शख्स से बात करती
उसमें अपना भाई देख
वो ही समझ लेता जैसे
चाह है जिस्म मे धधकती आग को मिटाने की ।।