एक लफ्ज
एक लफ्ज़ मुहब्बत है
एक लफ्ज नफरत है
एक लफ्ज शिकायत है
एक लफ्ज नदामत है
एक लफ्ज सियासत है
एक लफ्ज इनायत है
एक लफ्ज शरारत है
एक लफ्ज सदाकत है
एक लफ्ज अदावत है
एक लफ्ज रिफाकत है
बढ़ी सच्ची कहावत है
मुहब्बत और जंग में
सब जायज है
यही सब से बढ़ी इबारत है ……shabinaZ