एक दीप प्यार का
प्रकाश प्रसरित करे
रंग जीवन में भरे
समा है बहार का
एक दीप प्यार का
तम से संघर्ष को
चाक से माटी गढ़े
दीप को आधार दे
पाठ सृजन का पढ़े
त्याग उस कुम्हार का
एक दीप प्यार का
जो आज सूखे हैं
बचपन से भूखे हैं
देखा ढंग से नहीं
अन्न भोजन कहीं
उनके आहार का
एक दीप प्यार का
शर्म ओढ़ते नहीं
कुर्सी छोडते नहीं
कुण्डली सी मारकर
सत्ता संसार पर
अरि के संहार का
एक दीप प्यार का
सरहद संघर्षरत
आठों पहर अनवरत
प्राण की न चिंता कर
संकटों से जूझ कर
जोश भरे ज्वार का
एक दीप प्यार का
-ओंम प्रकाश नौटियाल
बडौदा , 9427345810
(पूर्व प्रकाशित-सर्वाधिकार सुरक्षित )