एक छोटी सी लहर
अजीब है ये जिंदगी हर पल एक नया सिला दिया करती है
मुरझा जाये यदि उपवन भी उसमें नया फूल खिला दिया करती है
कभी किसी को कम ना समझिये
एक छोटी सी लहर भी समन्दरों को हिला दिया करती है मामूली सी चींटी को देखा मैनें जब खुद को बचाते हुये
समय आने पर जोहाथी को भी पल भर में उसकी औकात बता दिया करती है
एक मकड़ी के बलिदान को देखिये तो सहम जायेंगे
जो अपने कल के लिए आज को मिटा दिया करती है
प्यार और मोहब्बत की बगिया बनाकर देखिये तो सही
जो हर किसी के गर्व को ये पिघला दिया करती है
जीते नही जी पाये जो अपने ताकत के दम पर उनको भी कदमो में झुका दिया करती है
अपनो के लिए जीयें अपने घमण्ड को दूर करके यही एक बात उजड़े हुए आंगन को भी जन्नत बना दिया करती है
#अपनापन भी ऐसी चीज है मेरे दोस्तो जो संगदिलपत्थरो को भी पिघला कर पानी बना दिया करती है