एक छोटी सी मुस्कान के साथ आगे कदम बढाते है
मुश्किलों से डर कर जब हम हार जाते हैं।
तभी अंतरमन में आशा की एक किरण जगाते है।
***********और यह सब तभी होता है जब हम एक
छोटी सी मुस्कान के साथ आगे कदम बढ़ाते हैं
#जब भी हम भी बेसहारा सोचकर डर जाते हैं ।
तब ना जाने कितने सहारे हमारा साथ निभाते हैं।
*********** और यह सब तभी होता है जब हम एक
छोटी सी मुस्कान के साथ आगे कदम बढ़ाते हैं।
#समस्याएं तो जीवन का हिस्सा है,
जब ये सहसा आ जाती हैं तब हम घबराते हैं,
पर इन्हें दूर करते-करते कुछ नए अनुभव पाते हैं
***********और यह सब तभी होता है जब हम एक छोटी सी मुस्कान के साथ आगे कदम बढ़ाते हैं।
# जो काम मिला है उसे तो करना ही है,
चाहे रोके करें ,चाहे हस के,
पर जब हम अपने विचारों में हिम्मत लाते हैं।
तो कठिन से कठिन काम भी बड़े आसानी से कर पाते
हैं।
***********और यह सब तभी होता है जब हम एक,
छोटी सी मुस्कान के साथ आगे कदम बढ़ाते हैं
#कहते हैं ईश्वर जब सारे रास्ते बंद कर देता है,
तो कोई ना कोई एक रास्ता जरूर खोलता है ,
तो बस जब भी हम मुसीबत में आते हैं ,
तो पूर्ण धैर्य के साथ हम वह रास्ता खोज पाते हैं ।
***********और यह सब तभी होता है जब हम एक
छोटी सी मुस्कान के साथ आगे कदम बढ़ाते हैं।
” करूणा “