एक कोहिनूर ,: स्व श्री मनमोहन सिंह जी
दिखने में तो साधारण मगर
व्यक्तित्व का कद ऊंचा था
विद्वान ,अर्थशास्त्री वो महान ,
संस्कारों के जल से जननी ने सिंचा था ।
मगर कुछ कुटिल लोग उनकी कीमत ,
समझ न पाए ,वो थे ऐसे कोहिनूर।
मगर यह भी सच है हीरे की कीमत ,
तो जौहरी ही जनता है ।
देश की जनता ने पहचानी उनकी कीमत ,
दिया अतुल सम्मान ,
भारत माता की आंखों के थे वो नूर ।
ऐसे थे आप परम आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री ,
श्री मनमोहन सिंह जी ,आपकी जय हो!
रहती दुनिया तक आपका इकबाल बुलंद रहेगा ,
नई पीढ़ी को विद्वता का रास्ता बताने वाले ,
आप जगमगाता हुआ चिराग हो ।