एक कार्टून से वे इतने आहत हो गए
एक कार्टून से वे, इतने आहत हो गए
सारी दुनिया को, मरने मारने पर उतारू हो गए
फ्रांस के एक स्कूल शिक्षक सैमुअल
अभिव्यक्ति की आजादी बच्चों को पढ़ा रहे थे
उदाहरण के तौर पर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित
कुछ कार्टून दिखा रहे थे
एक कार्टून नवी का भी था
जो पहले ही अखबार में छप चुका था
कार्टून को देखकर कुछ छात्र आहत हो गए
तुरंत शिक्षक का गला रेत गए
फ्रांस के राष्ट्रपति ने वैश्विक मुस्लिम आतंकवाद पर
प्रतिक्रिया व्यक्त की
तमाम मुस्लिम देश आहत हो गए
बड़े-बड़े प्रदर्शन हो गए
हिंसा में कई और मारे गए
जिन यूरोप देशों ने मुस्लिम को शरण दी
उन पर आतंकी हमले हो गए
लेकिन बर्बरता आतंकवाद पर सब मौन साधे रह गए
क्या सभी मुस्लिम देश आतंकवाद समर्थक हैं?
क्या निर्दोषों का रक्तपात बर्बरता आतंकवाद जायज है ?
हम फिर कहते हैं किसी की भी मजहबी भावनाएं भड़काना नाजायज है
लेकिन क्या इस्लामिक आतंकवाद दुनिया में जायज़ है?
सुरेश कुमार चतुर्वेदी