‘एक कप चाय’ की कीमत
‘एक कप चाय’ की कीमत
तुम क्या जानो ‘कॉफ़ी वाले बाबू’
भोरे-भोर होंठो की
तलब है ‘एक कप चाय’
दादा-दादी, नाना-नानी की सुडूक-सुडूक वाली
धुन है ‘एक कप चाय’
‘अ जी सुनती हो जी’ का ‘अपने ओ जी’ के लिए
शरारती स्नेह है ‘एक कप चाय’
बाबू-शोना के रिश्तों की
गर्माहट है ‘एक कप चाय’
किसी के सर दर्द, थकान, हर मर्ज की
दवा है ‘एक कप चाय’
पढ़ाकू लोगों की ‘लॉन्ग सिटींग’ का
सहारा है ‘एक कप चाय’
एक ‘कमासुत’ व्यक्ति की काम करने की
ताकत है ‘एक कप चाय’
मौसम कैसा भी हो
‘हर-दिल-चाह’ है ‘एक कप चाय’
हम चयासियों के लिए ‘एक कप चाय’ सिर्फ चाय नहीं
‘इमोशन है इमोशन’ ‘कॉफ़ी वाले बाबू’
#Happy_Tea_Day