एक एक ईट जोड़कर मजदूर घर बनाता है
एक एक ईट जोड़कर मजदूर घर बनाता है
उस घर में अपनी भावनाएं
अपने संवेग घोलता है
पर वक्त के जमाने पर
कितनी मार पड़ती है
यह मजदूर अच्छी तरह समझता है
इन चंद लोगों ने मजदूरों को बदनाम कर दिया
जिन्होंने उसके लिए घर बनाया
आज उन्हीं मार दिया
मजदूर मजबूर नहीं मजबूत है।
सभी को मजदूर दिवस की
असंख्य वसुबधाइयां 🎉🎉🎉